श्री महाराज जी का पहला जगद्गुरुत्तम दिवस



 १९५७ में जगद्गुरु बनने के पश्चात १९५८ में श्री महाराज जी का पहला जगद्गुरुत्तम दिवस आगरा में मनाया गया था। आगरा में महाराज जी अपने अंतरंग भक्त मास्टर वसुदेव सहाय लवानिया की कोठी में निवास करते थे। मास्टर साहब की कोठी अत्यंत सुन्दर थी व उसमे एक विशाल भवन था जिसमे प्रायः रात भर का कीर्तन होता था।

एक बार श्री महाराज जी सत्संगियों के साथ लॉन में बैठे थे। उन्होंने एक सत्संगी की और देख कर कहा 'आज ही के दिन मुझे काशी में जगद्गुरु की पदवी मिली थी'। सत्संगियों ने सोचा की यह तो बहुत ही हर्ष का दिन है ! हमे अवश्य इस त्यौहार को उत्साह से मानना चाहिए !
सत्संगियों ने मिलकर श्री महाराज जी का एक सुन्दर आसान बनाया और उसको फूलों से सजाया। सारे सत्संगियों की विनती से श्री महाराज जी उस पर विराजित हुए। इसी उपलक्ष पर श्री महाराज जी के एक प्रचारक श्री प्रियदर्शी जी ने 'जगद्गुरु आरती' की रचना की। महाराज जी की प्रथम आरती भी इसी दिन से प्रारम्भ हुई। आरती के पश्चात उनका पूजन हुआ।
सत्संगियों ने सोचा की इस उपलक्ष में अपने गुरु को क्या भेंट दे.. हमारे पास है ही क्या उनको देने लायक ? हरि एवं गुरु को एक ही चीज़ प्रिय है - निष्काम प्रेम के आँसू। यह सोच कर सत्संगियों ने रात भर करुणा पूर्वक कीर्तन किया जिसमें श्री महाराज जी स्वयं उपस्थित थे। बीच बीच में उनके दिव्य भावावेश अवस्थाओं के भी दर्शन प्राप्त हुए। इस प्रकार श्री महाराज जी का प्रथम जगद्गुरु दिवस मनाया गया
After receiving the title of Jagadguruttam in 1957, the first Jagadguruttam Diwas was celebrated the following year in Agra. Shri Maharaj Ji primary residence in Agra was the home of Master Vasudev Lavaniya. Master Ji's home was a large mansion where Shri Maharaj Ji would often conduct all night keertans.
Once on 14th January in 1958, Shri Maharaj Ji was sitting in the lawn with many devotees. He casually looked at a devotee and said, "You know, last year on this day I recieved the title of Jagadguruttam in Kashi". All the devotees were ecstatic to hear that today was that auspicious day. They all thought of celebrating in a grand fashion!
The devotees built a beautiful large throne of flowers and requested Maharaj Ji to be seated. A preacher of Shri Maharaj Ji, Swami Priyadarshi Ji, composed the Jagadguru aarti (the one we sing today) and offered it at His lotus feet. This was also the very first time Maharaj Ji's aarti was sung.
After aarti, Shri Maharaj Ji's poojan was done. Then all the devotees thought of offering something to Maharaj Ji as a gift, but what can us material souls offer? God and Guru are only pleased by selfless love. Thinking this the devotees performed an all night sankeertan, shedding tears of love. Shri Maharaj Ji was overjoyed!

No comments:

Post a Comment