आजा आजा राधे, आके ना जा मेरी राधे ।।
सुत को भुलाया ऐसी कैसी माँ तू राधे ।।
उर ते लगा जा आजा निज शिशु राधे ।।
देखा कैसे जाए तोसों सुत दुःख राधे ।।
रोता रहूँ तब दर्शन हित राधे ।।
तेरी कृपा मै न कमी मेरी कमी राधे ।।
मन से मै हारा मन लेले मेरी राधे ।।
तू ही मेरी थी रहेगी स्वामिनी राधे ।।
है प्रतीति एक दिन आएगी तू राधे ।।
आजा आजा राधे, आके ना जा मेरी राधे ।।
माने या न माने मै हूँ तेरी दासी राधे ।।
मोको क्यों भुलाया तोसों बोलू नहीं राधे ।।
प्रेम अगाधे मेरी प्यारी प्यारी राधे ।।
तू तो है "कृपालु" क्यों कठोर बनी राधे ।।
सुत को भुलाया ऐसी कैसी माँ तू राधे ।।
उर ते लगा जा आजा निज शिशु राधे ।।
देखा कैसे जाए तोसों सुत दुःख राधे ।।
रोता रहूँ तब दर्शन हित राधे ।।
तेरी कृपा मै न कमी मेरी कमी राधे ।।
मन से मै हारा मन लेले मेरी राधे ।।
तू ही मेरी थी रहेगी स्वामिनी राधे ।।
है प्रतीति एक दिन आएगी तू राधे ।।
आजा आजा राधे, आके ना जा मेरी राधे ।।
माने या न माने मै हूँ तेरी दासी राधे ।।
मोको क्यों भुलाया तोसों बोलू नहीं राधे ।।
प्रेम अगाधे मेरी प्यारी प्यारी राधे ।।
तू तो है "कृपालु" क्यों कठोर बनी राधे ।।
No comments:
Post a Comment