हमारी प्यारी प्यारी करुणा मूर्ति अम्मा

 हमारी प्यारी प्यारी करुणा मूर्ति  अम्मा जिनकी कृपा से हमे सदगुरु सरकार की कृपा ओर उसका विस्तार मिला है, को कोटि कोटि प्रणाम। एक अति वीत रागी परमहंस सदगुरु को अति दुर्लभ विशुद्ध तत्व ज्ञान ओर बृज रस हमे बांटने को ओर सारी व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रेरित किया और हमे लुटवाया।ऐसी कृपा की मूर्ति को कोटि कोटि नमन प्रणाम। सारी मानव जाति आपकी हमेशा आभारी रहेगी |

No comments:

Post a Comment