श्यामा श्याम गीत जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की एक ऐसी रचना है,
संसार में कोई ऐसी माँ नहीं होती, जो २४ घंटे अपने बच्चे के साथ रहे। खाना बनाएगी, नित्यकर्म करेगी, बच्चा पढ़ने जाएगा, खेलने जाएगा, तो माँ बच्चे का हमेशा कैसे ध्यान रख पायेगी? लेकिन श्री राधा रानी हमारी ऐसी माँ हैं, जो एक क्षण को भी हमारा साथ नहीं छोड़तीं, हमेशा हर जगह हमारी रक्षा करती हैं। ऐसी सनातन माँ का हम कभी आभार नहीं मानते। सोचने वाली बात है ...
ब्रजरस से आप्लावित श्यामा श्याम गीत जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की एक ऐसी रचना है, जिसके प्रत्येक दोहे में रस का समुद्र ओतप्रोत है।
श्यामा श्याम गीत - हिन्दी: https://www.jkpliterature.org.in/hi/product/shyama-shyam-geet
Shyama Shyam Geet - English: https://www.jkpliterature.org.in/hi/product/shyama-shyam-geet-1
#ShriRadhaRani #DivineMother #JagadguruShriKripaluJiMaharaj #ShyamaShyamGeet #BhaktiRas #Devotional #jkpbooks🌷🌷
No comments:
Post a Comment