https://youtu.be/1kPnJqN3M5c
जीवन जीने का
अचूक फॉर्मूला
अवश्यम्भावी श्रवण करें
ऐसा अभूतपूर्व ज्ञान
बहुत मुश्किल से मिलता है
कृपया एक एक शब्द का
मनन एवं निदिध्यासन कर
श्रवण करें
हमारी बुद्धि की
अज्ञानता के कारण
मन रुपी लगाम ने
अनंतानंत काल से
मिले हुए मनुष्य जीवनों को
बर्बाद कर दिया है
आईयेगा इसी मिले हुए
मनुष्य जीवन में
श्री कृपालु जी महाराजजी
के द्वारा बताए गए
मनबुद्धि के बारे में
जटिल विज्ञान को समझा रहे हैं
वे हमें यह भी
समझा रहे हैं कि
हम कैसे अपनी बुद्धि को
सही दिशा दें
ताकि इसी मिले हुए
मनुष्य जीवन को
हम सफल बना सकें
जय श्री कृपालु जी महाराज
No comments:
Post a Comment